Sunday, March 1, 2020

Strategic decision making. Approaches to strategic decision making. Dimensions of strategic Decision making by Swami Sharan

Strategic decision making


यह दो शब्दों से मिलकर बना है strategy and decision making

Strategy:
                  ऐसी कोई भी प्लानिंग या तरीका जिससे हम अपने प्रतियोगी से जीतना चाहते हैं स्ट्रेटजी कहलाता है।

Decision making:
           
हमारे पास बहुत से विकल्प रहते हैं उन विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनते हैं उसे decision-making कहते हैं उदाहरण के तौर पर ट्वेल्थ के बाद हमारे पास बहुत से विकल्प होते हैं हम डिग्री करें उसमें भी कौन सा विषय चुने साइंस कॉमर्स आर्ट्स  ईटीसी।


      इन सभी विषय में से किसी एक को चुनते हैं इसे डिसीजन मेकिंग कहते हैं।
     
      Meaning of decision making

     Decision making एक प्रबंधकीय प्रक्रिया है जो की बहुत सारी विकल्पों में से एक विकल्प को चुना जाता है जिससे कि संगठन के गोल को प्राप्त किया जा सके और प्रतियोगी को हरा सके।
     जो भी निर्णय लेने होते हैं day-to-day उसे डिस्कस किया जाता है और फिर उसे इंप्लीमेंट करते हैं।

किसी भी कंपनी में स्टेटस डिसीजन टॉप लेवल मैनेजमेंट के द्वारा लिया जाता है।

वैसा निर्णय जो लाइफ को चेंज नहीं करती है रूटीन डिसीजन कहलाती है पर जो आपकी लाइफ चेंज कर देती है उसे स्ट्रैटेजिक डिसीजन कहते हैं।


Definition of strategic Decision

 Dimensions of strategic management

Approaches of decision making

✍️👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


        




   

No comments:

Post a Comment

goods and services tax notes for one day examination by Swami Sharan

Full form of GST  Goods and services tax  भारत में जीएसटी कब लागू हुआ  1 जुलाई 2017 को  जम्मू और कश्मीर में जीएसटी की शुरुआत हुई  8 जुलाई 20...