Monday, August 3, 2020

Business Finance and financial Management basic concepts. Function of financial management in hindi and english by Swami Sharan





वित्तीय प्रबंधन क्या है?  

वित्तीय प्रबंधन से तात्पर्य पैसे के कुशल और प्रभावी प्रबंधन से है, जो संगठन के उद्देश्यों को पूरा करता है। वित्तीय प्रबंधक किसी संगठन के वित्तीय स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार होते हैं।  वे वित्तीय रिपोर्ट, प्रत्यक्ष निवेश गतिविधियों का उत्पादन करते हैं, और अपने संगठन के दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों के लिए रणनीति और योजना विकसित करते हैं।


What is Financial Management ? 


Financial management refers to the efficient and effective management of money in such a manner as to accomplish the objectives of the organizationFinancial managers are responsible for the financial health of an organization. They produce financial reports, direct investment activities, and develop strategies and plans for the long-term financial goals of their organization.

Subscribe my Youtube channel

Tuesday, July 28, 2020

What is business Environment. Meaning of business Environment. Components of business Environment. Factors of business Environment. Significance of business Environment. Importance of business Environment in hindi by Swami Sharan







Business Environment


Business- Goods and services

Change in Environment- Business effect

Environment- Climate/Surround

वह climate या surround जहाांbusiness
operation conduct किए जातेहैं। Business
environment कहलाते हैं।

*Business Environment: Business Environment means the
sum total of factors Which influence the business and over
which the business has no control.

Significance of business environment
👉 It helps to understand internal environment
👉it helps to understand economic environment
👉 It helps to understand economic policies
👉 it helps to understand market condition

Elements: PESTL
POLITICAL
ECONOMICAL
SOCIAL
TECHNOLOGICAL
LEGAL


Friday, July 24, 2020

Income tax basic concepts in hindi by Swami Sharan

Hello everyone

    All concept of income tax basic concepts in this video.

Mai aasha karta hu ki is video ko dekhne k bad koi doubt nhi rahenge.

Please watch ..

              

Friday, July 10, 2020

People development and environment MCQ ugc net paper 1 by Swami Sharan

People development and environment


Which of the following pollutants can cause cancer in humans?

(1) Pesticides

(2) Mercury

(3) Lead

(4) Ozone

Answer: 1

Sunday, June 7, 2020

Function of bank in Hindi by Swami Sharan

FUNCTION OF BANK IN HINDI

     एक बैंक के निम्नलिखित कार्य होते हैं 📝

1. जनता के जमाओ को स्वीकार करना
2. जनता के मांगे जाने पर उनकी राशि वापस लौटाना
3.ऋण सुविधा उपलब्ध कराना
4. Overdraft सुविधा उपलब्ध कराना
5. Lockers की सुविधा उपलब्ध कराना
6. साख सृजन का कार्य करना
    Credit creation: पैसे से पैसे बनाना
7. अभिगोपन का कार्य करना
     

Wednesday, June 3, 2020

Meaning and type of bank in Hindi by Swami Sharan

Welcome 🙏🙏🙏


📝 इस लेखन में हम लोग पढ़ेंगे कि बैंक के मीनिंग यानी कि बैंक के अर्थ क्या होते हैं बैंक के प्रकार कितने होते हैं।

Meaning of Bank
चलिए आइए सबसे पहले समझ लेते हैं बैंक का अर्थ क्या होता है।

बैंक ऐसी वित्तीय संस्था है जो जनता के जमा को स्वीकार करती है और उनके मांगे जाने पर उनकी राशि वापस लौटा देती है।

Types of bank

Generally two types of bank

👉 Scheduled bank
👉 Non scheduled bank

    ✔️चलिए अब समझते हैं कि अनुसूचित बैंक यानी कि शेड्यूल्ड बैंक क्या होता है वैसा बैंक जिस पर आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 42(6) लागू होता है वह शेड्यूल्ड बैंक होता है।
जीन बैंक का वर्णन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम 1934 की सेकंड शेडूल में जिसका वर्णन होता है वह शेड्यूल्ड बैंक होता है।
धारा 42(6) में मौद्रिक नीति का प्रावधान है।

      ✔️ आप जानते हैं कि गैर अनुसूचित बैंक यानी कि नॉन शेड्यूल्ड बैंक क्या होता है।
वैसा बैंक जिसका वर्णन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम 1934 में नहीं है वह नॉन शेड्यूल्ड बैंक है।
इन पर आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 42(6) लागू नहीं होता है।



.................................





                         
Than

Introduction of bank in Hindi by Swami Sharan

Introduction of bank
बैंक का परिचय


✍️ Part of money market
✍️ संविधान के सातवीं अनुसूची में इसका वर्णन
✍️ संघ सूची का विषय इस पर केंद्र सरकार कानून बनाती है

✍️ अर्थव्यवस्था के तृतीय क्षेत्र में आते हैं।

                     अर्थव्यवस्था के क्षेत्र

👉 Primary sector
        प्राथमिक क्षेत्र
👉 Secondary sector
      द्वितीय क्षेत्र
👉 Tri sector
      तृतीय क्षेत्र

उपर्युक्त बातों को समझने के लिए प्राथमिक क्षेत्र में कृषि आते हैं द्वितीय क्षेत्र में उद्योग आते हैं और तृतीय क्षेत्र में सेवा आते हैं।


Financial market in Hindi | capital market money market in Hindi by Swami Sharan

Structure of financial market in India

जैसा कि ऊपर दिए गए चित्र से समझ सकते हैं कि वित्तीय बाजार वैसा बाजार है जहां हम वित्त का लेनदेन करते हैं।

वित्तीय बाजार को इस चित्र के माध्यम से हम लोग समझेंगे। जैसा कि इस चित्र में दिया गया है की वित्तीय बाजार को हम दो भाग में बांटते हैं।

Money market मुद्रा बाजार
Capital Market पूंजी बाजार

आइए आप समझते हैं मनी मार्केट को डिटेल में......          
      मुद्रा बाजार के बारे में महत्वपूर्ण बातें यह है कि मुद्रा बाजार को आरबीआई रेगुलेट करती है।
आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। और
RBI act 1934  



मुद्रा बाजार, वित्तीय बाजार के अंतर्गत एक ऐसा बाजार है जो अल्पकालीन अवधि के लिए ऋण उपलब्ध कराती है। इसीलिए इसे अल्पकालीन वित्तीय बाजार भी कहते हैं।

मुद्रा बाजार को दो भागों में बांटा गया है।

संगठित organised
असंगठित unorganised

अब संगठित मुद्रा बाजार वैसा बाजार है जिसके अंतर्गत सभी बैंक आते हैं और NBFC (non banking financial company)  आती है।

दूसरा है और संगठित यह वैसा मुद्रा बाजार है जिसके अंतर्गत साहूकार महाजन सेठ इत्यादि आते हैं।

     अभी हम लोगों ने यहां तक समझा है कि मनी मार्केट को रेगुलेट कौन करती है मनी मार्केट कितने भागों में बांटा गया है अब समझते हैं कैपिटल मार्केट के बारे में।


Capital market

पूंजी बाजार वैसा बाजार है जिसके अंतर्गत दीर्घकालीन अवधि के लिए वित्त का लेनदेन होता है  इसी वजह से इसे दीर्घकालीन वित्तीय बाजार कहते हैं।

यहां पर पूंजी बाजार के संदर्भ में महत्वपूर्ण बातें यह है कि पूंजी बाजार को SEBI रेगुलेट करती है। 
सेबी की स्थापना 12 अप्रैल 1988 को हुआ था जबकि इसे वैज्ञानिक दर्जा 1992 में मिला।

अभी तक हम लोगों ने समझा है कि कैपिटल मार्केट को रेगुलेट से भी करती है।

कैपिटल मार्केट को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्राइमरी सिक्योरिटी मार्केट और दूसरा सेकेंडरी सिक्योरिटी मार्केट।

यहां पर जो प्राइमरी सिक्योरिटी मार्केट है यहां पर नई कंपनियां अपनी शेयर सीधे जनता के पास डायरेक्टली रूप से यीशु करती है यहां पर कोई दलाल नहीं होता है।

और यहां पर हम दूसरी मार्केट की बात करें तो द्वितीय प्रतिभूति बाजार यानी कि सेकेंडरी सिक्योरिटी मार्केट जिसे सिक्योरिटी एक्सचेंज के नाम से भी जानते हैं यहां पर पुरानी शेयर का खरीद बिक्री होता है यहां पर दलाल मौजूद होते हैं।

उपर्युक्त बातों से मैंने वित्तीय बाजार को समझाने का प्रयास किया है उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को यह बातें समझ में आई होगी। 

उम्मीद करता हूं कि आगे भी इसी तरह से अन्य चीजें भी समझाने का प्रयास करूंगा।
 धन्यवाद

Sunday, March 1, 2020

Strategic decision making. Approaches to strategic decision making. Dimensions of strategic Decision making by Swami Sharan

Strategic decision making


यह दो शब्दों से मिलकर बना है strategy and decision making

Strategy:
                  ऐसी कोई भी प्लानिंग या तरीका जिससे हम अपने प्रतियोगी से जीतना चाहते हैं स्ट्रेटजी कहलाता है।

Decision making:
           
हमारे पास बहुत से विकल्प रहते हैं उन विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनते हैं उसे decision-making कहते हैं उदाहरण के तौर पर ट्वेल्थ के बाद हमारे पास बहुत से विकल्प होते हैं हम डिग्री करें उसमें भी कौन सा विषय चुने साइंस कॉमर्स आर्ट्स  ईटीसी।


      इन सभी विषय में से किसी एक को चुनते हैं इसे डिसीजन मेकिंग कहते हैं।
     
      Meaning of decision making

     Decision making एक प्रबंधकीय प्रक्रिया है जो की बहुत सारी विकल्पों में से एक विकल्प को चुना जाता है जिससे कि संगठन के गोल को प्राप्त किया जा सके और प्रतियोगी को हरा सके।
     जो भी निर्णय लेने होते हैं day-to-day उसे डिस्कस किया जाता है और फिर उसे इंप्लीमेंट करते हैं।

किसी भी कंपनी में स्टेटस डिसीजन टॉप लेवल मैनेजमेंट के द्वारा लिया जाता है।

वैसा निर्णय जो लाइफ को चेंज नहीं करती है रूटीन डिसीजन कहलाती है पर जो आपकी लाइफ चेंज कर देती है उसे स्ट्रैटेजिक डिसीजन कहते हैं।


Definition of strategic Decision

 Dimensions of strategic management

Approaches of decision making

✍️👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


        




   

Saturday, February 29, 2020

List of Indian Accounting standard (AS) by Swami Sharan

Accounting standards


The institute of chartered accountants of India (ICAI) has issued 29 accounting standards as of now. With the withdrawal of AS 8 (On R&D) consequent upon the issuance of AS 26(on intangible assets), the effective number of AS remind to be 28.


     


It is very important for all exam.
Please revise always 📘📗

Mainly UGC net examination

Thursday, February 27, 2020

Strategic management/ strategy/ meaning and definition of strategic management/ Ansoff Matrix/ advantages of strategic management/ limitation of strategic management/ role of strategic management in hindi by Swami Sharan

Strategic management full course in hindi

Video


Meaning of strategy:


   
       





What is strategy



Management:

Strategic management:

Definition of strategic management:

Ansoff Matrix:




Advantages of strategic management:



Limitation of strategic management:



Role of strategic management:

Personality and it's determinants in hindi simple language by Swami Sharan



This is very important video by me and notes also given below:












goods and services tax notes for one day examination by Swami Sharan

Full form of GST  Goods and services tax  भारत में जीएसटी कब लागू हुआ  1 जुलाई 2017 को  जम्मू और कश्मीर में जीएसटी की शुरुआत हुई  8 जुलाई 20...