Friday, August 30, 2024

goods and services tax notes for one day examination by Swami Sharan

Full form of GST 
Goods and services tax 

भारत में जीएसटी कब लागू हुआ 
1 जुलाई 2017 को 

जम्मू और कश्मीर में जीएसटी की शुरुआत हुई 
8 जुलाई 2017 

जीएसटी के कार्यान्वन के लिए संविधान संशोधन विधेयक था 
122 वा 

जीएसटी बिल को पारित करने के लिए कौन सा संवैधानिक संशोधन किया गया 
101 वा


भारत में जीएसटी दोहरी मॉडल पर आधारित है जिसे निम्नलिखित में से किस देश से अपनाया गया 
कनाडा 


भारत के जीएसटी मॉडल में संरचनाओं की संख्या कितनी है 
4- CGST,IGST,SGST,UTGST


101 वे संविधान संशोधन अधिनियम के अनुसार संविधान में अनुच्छेद...... डाला गया था
246B


101 में संविधान संशोधन अधिनियम के अनुसार जीएसटी लगाने की शक्ति..... पर निर्भर करती है 
राज्य और संघ सरकार 

जीएसटी एक है 
मल्टीप्वाइंट टैक्स 

जीएसटी एक कर है 
उपभोग आधारित कर है

जीएसटी के प्रकार है 
CGST,SGST,UTGST,IGST

जीएसटी की दरें हैं 
0% 5% 12% 18% 28% 

वस्तु एवं सेवा कर लागू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है 
देश में कर एकरूपता लाने के लिए 
सरकारी राजस्व में वृद्धि 
सभी अप्रत्यक्ष करों को बदलने के लिए


भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किसने दिया था 
विजय केलकर समिति 

IGST - integrated goods and services tax 

जीएसटी परिषद का अध्यक्ष कौन है 
केंद्रीय वित्त मंत्री 

जीएसटी परिषद का उपाध्यक्ष कौन होता है 
सदस्यों में से परिषद द्वारा चुना गया 

जीएसटी किस पर लगाया जाता है 
मूल्य संवर्धन पर 

आईजीएसटी तब दे होता है जब आपूर्ति.....हो
अंतर राज्य interstate

किस प्रकार का कर जीएसटी है 
अप्रत्यक्ष कर 

जीएसटी परिषद का प्रमुख कौन है 
निर्मला सीतारमण 


इनपुट टैक्स क्रेडिट की उपलब्धि के लिए कर सहित पूर्ति के मूल्य भुगतान की समय सीमा है 
180 दिन 

जीएसटी बिल के अंतर्गत कौन सी वस्तु शामिल नहीं होगी 
कुकिंग गैस शराब पेट्रोल 

सीएसटी अधिनियम के तहत लगाए जाने वाले कर की दर को कौन अधिसूचित करेगा _
जीएसटी परिषद की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार करती है

संविधान का वह संशोधन जिसके अंतर्गत जीएसटी पारित किया गया 
122(101)

जीएसटी में लगभग कितने टैक्स को समाहित किया गया 
17 टैक्स और 23 अधिभार

जीएसटी लागू करने वाला देश का अंतिम राज्य कौन सा है 
जम्मू कश्मीर 

आयात पर निम्नलिखित में से कौन सा कर लगाया जाता है 
IGST

कौन से कर जीएसटी में शामिल किए गए हैं 
केंद्रीय बिक्री कर 
केंद्रीय उत्पाद कर 
वैट 

माल और सेवा नेटवर्क (GSTIN)के कार्यों में शामिल है 
पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना 
केंद्रीय और राज्य प्राधिकरणों को रिटर्न अग्रेषित करना 
जीएसटी की गणना और निपटान 


जीएसटी एक व्यापक का व्यवस्था है जिसमें शामिल है 
माल और सेवा दोनों 

आईजीएसटी अधिनियम 2017 निम्नलिखित तक विस्तृत है 
संपूर्ण भारतवर्ष में

GST........😆

GSTIN के निम्नलिखित कार्य हैं _
पंजीकरण सुविधा प्रदान करना 
केंद्रीय और राज्य प्राधिकरणों को रिटर्न अग्रेषितकरना 
जीएसटी की गणना और निपटान 


जीएसटी एक व्यापक कर व्यवस्था है जिसमें शामिल है? 
Goods and services 


IGST अधिनियम 2017 कहां तक विस्तारित है। 
संपूर्ण भारतवर्ष में 



फारवर्ड चार्ज के मामले में माल की आपूर्ति का समय क्या है? 
चलन जारी करने की तिथि एवं 
चलन जारी करने की देय तिथि 



UTGST अधिनियम किसके द्वारा अधिनियमित किया जाता है 
केंद्र सरकार द्वारा 


भारत सरकार ने किसके साथ मिलकर जीएसटी नेटवर्क बनाया 
NSDL


UTGST तब लगाया जाता है जब 
एक केंद्र शासित प्रदेश से दूसरे केंद्र शासित प्रदेश में आपूर्ति की जाती है 


जीएसटी किस सरकार के अधिकार क्षेत्र का मामला है 
संघ और राज्य सरकार 



मध्य प्रदेश के एक डीलर ने बिहार के एक डीलर को माल बेचा है कौन सा कर लगाया जाएगा? 
   IGST 


GST के तहत कर उसे राज्य को दिया जाएगा जहां माल....... है।
उपभोग किया जाता है। 


जीएसटी व्यवस्था के तहत तंबाकू उत्पाद के बारे में क्या सच है?
तंबाकू केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अलावा जीएसटी के अधीन है ।


IGST........पर लागू है।
अंतर राज्य आपूर्ति और आयत 


GST के तहत कर योग्य घटना है 
आपूर्ति 


GST RATE - 
0%
5%
12%
18%
28%



संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जीएसटी परिषद का गठन किया गया है?
अनुच्छेद 279 A 



जीएसटी परिषद में सम्मिलित कुल सदस्यों की संख्या कितनी है 
33


GST बिल राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमश: कब पारित किया 
3 अगस्त 2016
8 अगस्त 2016


GST चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए करवास का प्रावधान है
5 years 


भारत में सबसे पहले कौन से राज्य में GST लागू हुआ ?
      -असम 


GST नेटवर्क के साथ जुड़ी भारत की दो बड़ी IT कंपनी कौन सी है 
इंफोसिस और विप्रो 


GST प्रशासन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किया गया है ?
GSTIN Portal 


भारत में GST REGISTRATION NUMBER कितने डिजिट का होता है 
15 digit का


वार्षिक टर्नओवर कि वह लिमिट जिसके ऊपर व्यवसाईयों को GST का रजिस्ट्रेशन और GST का भुगतान करना होता है? 
40 लाख (विशेष राज्यों के लिए20 लाख) 



यदि एक करदाता निबंधित व्यवसाय होते हुए भी अस्थाई आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो इसका कारण हो सकता है?
PAN VALIDATE नहीं हुआ है 


जीएसटी का उद्देश्य क्या है 
कर व्यवस्था को आसान बनाना 
कर की दरों में एकरूपता लाना 


GST परिषद में निर्णय हेतु कितने बहुमत की आवश्यकता होती है 
3/4



GST परिषद की अध्यक्ष कौन होता है 
Finance minister of India 


GST नेटवर्क की स्थापना किस उद्देश्य के लिए की गई? 
GST के क्रियान्वन के लिए सूचना तकनीकी आधारभूत सुविधाएं 


GST नेटवर्क के कार्यों में शामिल है 
पंजीयन की सुविधा 
IGST की गणना एवं सेटलमेंट 
बैंकिंग नेटवर्क के साथ कर भुगतान विवरण का मिलन 



ई - वे बिल का सृजन किया जाता है 
माल के प्रचलन की इलेक्ट्रॉनिक वैधता 
ऐसा प्रचलन का संबंध पूर्ति से है 
जब माल का मूल्य 50000 से अधिक है 


शून्य दर पूर्ति में शामिल है।
माल सेवाओं का निर्यात 
SEZ विकासकर्ता/इकाई को माल/ सेवाओं की पूर्ति 



SEZ इकाई को माल की पूर्ति को पूर्ति करता के लिए माना जाता है 
पुर्तियों का निर्यात (export of supply)




Indian Company Act 2013 note for one day examination by Swami Sharan

Indian Company Act 2013 
Company bill 2013 
Loksabha 18 December 2012 
Rajya sabha 8 August 2013 
President signature 29 August 2013

Company Act 2013 
7 schedules
29 chapters
470 sections 

Schedule l -forms of MOA & AOA
Schedule II -Depreciation
Schedule III -format of financial statement 
Schedule IV-  code of conduct of independent                          director 
Schedule V -  appointment of managerial                                  personal and managerial     B.                            remuneration 
Schedule VI-  meaning of infrastructure                                    facilities 
Schedule VII- activities included in CSR


Definition of company 
Section 2(20)
Company means a company incorporated under this act or under any provision company law. 

Some important point about company 

Name end with- limited or private limited except section 8 company. 

Owner of company- equity shareholders

Management of company- by board of director 

Who will level for work of company- company itself 

Features of company 

Incorporated association 

Separate legal entity 

Artificial person 

Limited liability- member liability limited company liability unlimited 

Separate property 

Perpetual succession 

Common seal - not mandatory; Company amendment Act 2015 
If no common seal then signature of two director 
 or 
 company secretary and one director 

Separate management-directors 

Capacity to sue and be sued

Limitation of action- not beyond article of association and management of association 

Winding up- voluntary liquidation and compulsory liquidation 
Example reconstruction amalgamation merger reorganisation 

Transferability of share 






cost accounting notes for all one day examination by Swami sharan

Concept of cost and cost control 

Important point related to cost accounting 

ICWAI establishment 1944 
ICWAI act 1959 
Cost audit start 1965 
Cost audit section 148 

History: 

   The institute of cost accountants of India was first formed as a registered limited company in 1944 (14 June 1944) as per the provision of company act 1913 with the initial objective of promoting regulating and developing the profession of cost accountancy. 
    Post independent the institute got statutory regulation when the parliament of India enacted "the cost and work accountants act" (act number 23rd of 1959) special act on 28 may 1959 to Accord statutory recognition to ICAI (then ICWAI) as an autonomous professional institute with the objective of promoting regulating and developing the profession of cost and management accountancy. 

Definition 

Cost: किसी भी purpose के लिए जो रिसोर्सेस use आते हैं उसको मुद्रा के रूप में convert करना 

Costing: cost को asertain (पता लगाना) करना 

Cost accounting: cost को एसर्टेन करना एवं उसकी कंट्रोल करना 

How cost accounting work 
Cost centre: organisation की subunit जहां पर हमारी कास्ट लगेगी 
   Location wise 
   Person wise 
   Equipment wise 

Cost unit : सबसे Narrowest possible level, जिसके लिए कास्ट को collect करतेहैं (selling unit for business) 
Eg: cost unit for paper industry - per rim
      Cost unit for water supply industries- per 1000 gallons 

Cost accounting में cost centre पर cost unit के अनुसार जो कास्ट लगती है उसको पता करना रिकॉर्ड करना --- reason------ cost को कंट्रोल कर सके। 

Cost accountancy- costing principal follow करना। 



Some important lines for MCQ questions 

The CIMA London defines a cost unit as a unit of product or services in relation to which costs are ascertain 

Cost audit section 148 as per Company Act 2013 

Cost accounting is a branch of accounting 

Costing is the technique of asertain cost 

Cost accounting is best on double accounting system 

Cost accounting are maintain compulsory for compliance to statutory obligation in certain specific manufacturing companies. 

The main purpose of cost accounting is to provide data to management for decision making. 

The cost and work accountant Act was passed in India in 1959


The head office of the institute of cost and work accounts of India is situated at Kolkata 


The techniques and process of asertaining cost is called costing 

Cost accounting concept include planning controlling and costing but not sharing




goods and services tax notes for one day examination by Swami Sharan

Full form of GST  Goods and services tax  भारत में जीएसटी कब लागू हुआ  1 जुलाई 2017 को  जम्मू और कश्मीर में जीएसटी की शुरुआत हुई  8 जुलाई 20...