Saturday, February 16, 2019

Importance of Memorandum of Association in Hindi by Swami Sharan

पार्षद सीमा नियम का महत्व


वास्तव में पार्षद सीमा नियम कम्पनी की नींव है। कंपनी के जीवनकाल में इसका बहुत महत्व है क्योंकि -
यह कम्पनी का अनिवार्य प्रलेख है। यह कंपनी के निर्माण का आधार होता है।
इसके बिना कंपनी की स्थापना नहीं की जा सकती।
यह कंपनी का कार्य क्षेत्र का निर्धारण करता है।
इसमें कंपनी के अधिकारो का वर्णन करता है।
इसके द्वारा जनता को कम्पनी के बारे में समस्त जानकारी दी जाती है और यह मान जाता है कि कंपनी के साथ व्यवहार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सीमानियम लिखी गयी बातों की जानकारी है।
यह बाहरी व्यक्तियों के साथ के संबंधों का आधार होता है।
महत्वपूर्ण प्रलेख होने के कारण इसे सरलतापूर्वक परिवर्तित नहीं किया जा सकता है ।

No comments:

Post a Comment

Accounting Concept short notes by Swami sharan

Accounting Concept