Saturday, February 16, 2019

What is SEBI in Hindi? By Swami Sharan

सेबी क्या है? What is Sebi in Hindi
दोस्तों जैसे कि आपलोग जानते हैं कि “सेबी(SEBI-Securities and Exchange Board of India) अर्थात भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड” की स्थापना वैसे तो 12 अप्रैल 1988 ईस्वी एक गैर संवैधानिक निकाय के रूप में हुआ था। सेबी की स्थापना के बाद 30 जनवरी 1992 को भारत सरकार ने संसद में एक अध्यादेश के माध्यम से सेबी को एक संवैधानिक दर्जा दिया।

सेबी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। और सेबी के कुछ क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं जो क्रमशः दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद में स्थित है। तो इस तरह से सेबी का मुख्यालय मुंबई के अलावा चार महानगर में इसकी क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है। 

No comments:

Post a Comment

Notes of Banking and Financial Institutions for NTA UGC NET/Assistant professor By Swami Sharan

Banking and financial Institutions Notes Given below 👇👇 ...